¡Sorpréndeme!

Sushma Swaraj ने जब Parliament में दिया था Manmohan Singh को शायराना जवाब | वनइंडिया हिंदी

2019-08-08 677 Dailymotion


It was an unusual duel in Parliament in 2013 when an aggressive Former Prime Minister Manmohan Singh used an Urdu couplet to lambast the Bharatiya Janata Party (BJP ) and Sushma Swaraj responded in kind with two verses.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन हो गया। चार दशकों से भारतीय राजनीति की प्रमुख हस्ती रहीं 67 वर्षीय सुषमा स्वराज का ने एम्स में अंतिम सांस लीं। एम्स के डॉक्टरों ने बताया कि उनकी मृत्यु हार्ट अटैक से हुई है। उनकी भाषण देनी की क्षमता और उसमें शब्दों के इस्तेमाल का करने की उनका कला अब शायद ही कभी सुनने को मिले. संसद में चलने वाली गहमागहमी की खबरें तो आपने खूब देखी और सुनी होंगी लेकिन साल 2013 में संसद में कांग्रेस नेता पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सुषमा स्वराज के बीच हुई शायराना जुगलबंदी आज भी लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला देने के लिए काफी.

#SushmaSwaraj #SushmaSwarajDemise #ManmohanSingh